Thursday 8 September 2016

सिद्ध गणपति मंदिर में गणेशोत्सव शुरू, उपायुक्त मंडी ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ



मंडी। ऐतिहासिक सिद्ध गणपति मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने पूजा अर्चना करके गणेशोत्सव का शुभारंभ किया। इसी के साथ 14 सितंबर तक चलने वाले गणेशोत्सव की विधिवत शुरूआत हो गई। सोमवार को उपायुक्त मंडी ने सिद्ध गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर गणेशोत्सव के आयोजक श्री सिद्ध गणपति मंदिर ट्रस्ट की ओर से उपायुक्त मंडी को स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सममानित किया गया। उपायुक्त मंडी ने आयोजकों के प्रयासों की भूरी- भूरी सराहना करते हुए आयोजकों को सभी तरह के सहयोग और योगदान का आश्वासन दिया। ट्रस्ट के प्रधान उत्तम चंद सैनी ने उपायुक्त मंडी का मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करने और गणेशोत्सव का शुभारंभ करने के लिए उनका स्वागत और धन्यावाद किया। उन्होने बताया कि भगवान गणपति का जन्म दिवस (गणेश चतुर्थी) का महोत्सव सन 1686 ई. में स्थापित ऐतिहासिक सिद्ध गणपति मंदिर में हर वर्ष की तरह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव के दौरान 5 से 14 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे सिद्ध गणपति पूजन होगा। जबकि सायं 2.30 बजे से 5.30 बजे तक गणपति अथर्वशीर्ष पाठ व सवा लाख जाप होगा। वहीं पर भागवत कथा के विद्वान आचार्य योगेश श्रीमद भागवत कथा का पाठ करेंगे। उन्होने बताया कि गणेशोत्सव के समापन पर 14 सितंबर को सुबह 8 बजे हवन और पाठ होगा। जबकि 11.30 बजे पूर्ण आहुति होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक भंडारे के बाद शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रंगारंग झांकियों, कीर्तन, देवी-देवताओं व वाद्य यंत्रों के साथ शोभा यात्रा नगर परिक्रमा करती हुई देव राजमाधव राय मंदिर में पहुंचेगी। जहां पर दर्शनों के बाद सायं 6 बजे व्यास नदी के किनारे स्थित हनुमान घाट में मूर्ति विर्सजन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक दीना नाथ शास्त्री, महासचिव टी सी पटियाल, सलाहकार नारायण दास सैनी, मुरारी लाल शर्मा, अशोक गुप्ता, चंद्रमणी शर्मा, दलीप सैनी तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...