Friday 9 September 2016

जिप बैठक में उठा मंडी-पराशर सडक का मुद्दा




मंडी। जिला परिषद की बैठक में मंडी-पराशर सडक की खस्ता हालत को ठीक करने को लेकर जिप सदस्य पमिता कुमारी ने जोर-शोर से मांग उठाई। उन्होने कहा कि इस सडक पर गिरे हुए मलबे को तुरंत हटाया जाए। जिला परिषद की कटौला वार्ड से सदस्य पमिता कुमारी ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि बरसात के कारण मंडी से पराशर सडक मार्ग में कई जगहों पर मलबा आया हुआ है। जिससे यातायात की भारी असुविधा हो रही है। इतना ही नहीं हाल ही में इस सडक मार्ग पर कुछ दुर्घटनाएं भी इन मलबों के कारण घटित हुई हैं। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में आईआईटी कमांद स्थित हैं। जहां पर सैंकडों लोगों की रोज की आवाजाही रहती है। ऐसे में सडकों के किनारे पडा हुआ मलबा आए दिन दुर्घटनाओं को न्यौता देता है। उन्होने बताया कि ऐतिहासिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपुर्ण पराशर मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि मंडी से पराशर तक की सडक खस्ता हाल है। इस महत्वपुर्ण स्थल को देखने के लिए देश विदेश के पर्यटक यहां आते हैं। लेकिन सडक की खस्ता हालत होने के कारण वह बहुत खराब अनुभवों से गुजरते हैं। उन्होने बताया कि पिछले दिनों ही बागी से पराशर सडक के कुछ हिस्से पर टायरिंग की गई थी। लेकिन सिर्फ तीन महीनों के बाद ही उखडनी शुरू हो गई है। इतना ही नहीं सडक के किनारे नालियां भी नहीं बनायी गई हैं। जिससे सारा पानी सडकों पर इकठा हो जाता है। उन्होने मांग की है कि मंडी-पराशर सडक को जल्द से जल्द ठीक किया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके और क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से उभारा जा सके।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...