Tuesday 25 October 2016

सात लाख के गहनों से भरा पर्स लौटा दिखाई ईमानदारी





मंडी। ईमानदारी अभी जिंदा है। इसकी ताजा मिसाल बल्ह क्षेत्र के साई गांव निवासी हरी राम ने करीब सात लाख रूपये के आभूषण लौटा कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के चौक निवासी भानू प्रताप अपनी पत्नी सुनीता व बेटे रूद्र के साथ बाइक पर कुल्लू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान डडौर चौक के पास उनका पर्स गिर गया। इस पर्स में करीब सात लाख रूपये के आभूषण, एटीएम कार्ड, कुछ राशि तथा मोबाइल फोन था। जब वह नागचला के पास पहुंचे तो उन्हे पर्स के खो जाने का पता चला। उन्होने पर्स को ढुंढने का प्रयास किया। लेकिन नहीं मिलने पर उन्होने पर्स में रखे मोबाइल फोन पर काल की। जिसे बल्ह क्षेत्र के साई गांव निवासी हरी राम पुत्र चुहडा राम ने सुना और उन्हे नेरचौक वापिस बुलाया। हरी राम बीएसएनएल (मोबाइल) में बतौर कर्मचारी तैनात है। पहचान बताने पर हरी राम ने भानू प्रताप को उनके आभूषणों का पर्स लौटा दिया। हालांकि भानू प्रताप ने उन्हें खो गए पर्स को लौटाने पर उन्हे कुछ राशि के रूप में इनाम से नवाजना चाहा। लेकिन हरी राम ने इनाम को स्वीकार न करते हुए लाखों रूपये के आभूषणों का पर्स लौटा कर ईमानदारी अभी जिंदा होने का ताजा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...