Tuesday 20 December 2016

नसलोह, कुफरी पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित





मंडी। रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ग्राम पंचायत नसलोह और कुफरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए गए। जिनकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) कृष्ण कुमार और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन शिखा लखनपाल ने की। ग्राम पंचायत नसलोह में आयोजित शिविर में एडीजे (दो) कृष्ण कुमार ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से जरूरतमंदों के लिए मुफत कानूनी सहायता का प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति सादे कागज पर अर्जी देकर यह सहायता हासिल कर सकता है। उन्होने कहा कि यह सहायता सभी महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, अनुसूचित जाति व जनजाति के सदस्यों, आपदा प्रभावितों, फैक्टरी मजदूरों, दिव्यांगों और एक लाख रूपये से कम आमदनी वाले नागरिक को दी जाती है। उन्होने कहा कि विधिक सहायता न केवल मामला दायर करने के लिए दी जाती है बल्कि बचाव पक्ष को भी यह सहायता मुहैया की जाती है। इस मौके पर अधिवक्ता लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने लोगों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इधर, द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुफरी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन शिखा लखनपाल ने कहा कि लोगों को न्यायलय में लंबित अपने मामलों के बारे में जागरूक होना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायलय की साइट पर केसों की जानकारी को अपडेट किया जाता है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों का उदेश्य लोगों को रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना होता है। उन्होने कहा कि लोगों को कानूनी सहायता देने के लिए पंचायत स्तर पर विधिक संरक्षण एवं सहायता केन्द्र शुरू किये गए हैं। जिसमें तैनात पैरा लीगल वालंटियर व रिटेनर लॉयर लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता देते हैं। उन्होने कहा कि हमें अधिकारों के साथ-2 देश के प्रति अपने कर्तव्यों की जानकारी भी होनी चाहिए। अधिवक्ता समीर कश्यप ने शिविर में आए लोगों को मनरेगा, सूचना का अधिकार, उपभोक्ता तथा मोटर वाहन अधिनियम के बारे में बताया। इस मौके पर कुफरी पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश, बीडीसी सदस्य हेम सिंह, उप प्रधान धर्मवीर, वार्ड सदस्य तेज सिंह, जैबंती, मीना देवी, संजय कुमार, सीता देवी, सुनीता देवी, टेक चंद, इंद्रा देवी, तकनीकी सहायक महेश प्रसाद, विधिक सेवा के रमेश ठाकुर, युवक मंडल कुफरी के पुर्व प्रधान ओंकार सिंह भाऊ ठाकरे, आशा वर्कर कौशल्या, महिला मंडल झकडवाहण, लखदाता महिला मंडल कुफरी, अष्टभुजा महिला मंडल मंगलाणा, सिल्ही खड, नसधरा, जनाहण व हियूण गांव के स्थानीय वासी मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...