Thursday 19 January 2017

रिवालसर में युवक मौत मामले की हो निष्पक्ष जांच





मंडी। रिवालसर में युवक की संदिगध मौत के मामले में स्थानीय वासियों ने जिला पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। घौड पंचायत के स्थानीय वासियों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा को सोमवार को इस बारे में एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार इस मामले में पुलिस ने घौड गांव निवासी किशोरी लाल पुत्र पदमनाभ को पुलिस हिरासत में लिया है। जबकि किशोरी लाल विगत 9 जनवरी की शाम को रिवालसर में अपने कार्य से घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में कनवालू नाला के नजदीक लोगों की भीड खडी देखकर वह वहां पर रूका तो पता चला है कि कोई हादसा हुआ है। जब किशोरी लाल ने मृतक को देखा तो उसने पुलिस के सामने उसकी शिनाखत अपने दोस्त बंटी के रूप में की थी। जिसके बाद पुलिस उसे पुछताछ के लिए रिवालसर चौकी ले गई थी। जहां पर बाद में संदेह के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया गया था। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि किशोरी लाल का इस मामले में कोई संबंध नहीं है और उसे गल्त तरीके से हिरासत में रखा गया है। उनके अनुसार अगर किशोरी लाल की इस मामले में कोई गल्त मंशा या संलिप्तता होती तो वह स्वयं मौकास्थल पर मृतक की शिनाखत अपने दोस्त के रूप में नहीं करता। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार किशोरी लाल आपराधिक प्रवृति का नहीं है और उसका चरित्र भी अच्छा है। ऐसे में उसे गल्त तरीके से हिरासत में लिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की जाए और संदेह के आधार पर गल्त तरीके से हिरासत में लिए गए किशोरी लाल को तत्काल रिहा किया जाए और इस मामले के असली दोषियों पर शिकंजा कसा जाए। प्रतिनिधिमंडल में घौड पंचायत के प्रधान दत्त राम, पदमनाभ, नागेश्वरी, भावना देवी, विश्वनाथ, इंद्र देव, शकुंतला देवी, रेखा देवी, लीला देवी, रमा देवी, रूप लाल, सुशील कुमार, नर्वदा देवी, दुर्गा देवी, बिमला देवी, पप्पू, प्रेमदेई, देविन्द्र, दिनेश, दुनीचंद, कुसुमा व चंपा सहित अन्य स्थानीय वासी शामिल थे। इधर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देते हुए इस मामले को सुलझाने के लिए सहयोग देने का आग्रह किया है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...