Monday 29 May 2017

प्रशासनिक ट्रिब्यूनल सैंट्रल जोन बार एसोसिएशन का गठन




मंडी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल सेंटरल जोन बार एसोसिएशन का गठन किया गया है। अधिवक्ता एस पी परमार को एसोसिएशन का अध्यक्ष तथा लोकेश कपूर को महासचिव चुना गया है। जबकि बिमल कुमार शर्मा उपप्रधान, राज कुमार शर्मा सह सचिव, अभिषेक लखनपाल कोषाध्यक्ष, जी आर गौड, एस पी चटर्जी, एस आर बधान सदस्य, एम सी शर्मा, समीर कश्यप मीडिया प्रभारी तथा आर एस राणा को मुखय सलाहकार चयनित किया गया है। अध्यक्ष एस पी परमार व महासचिव लोकेश कपूर ने बताया कि एसोसिएशन की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि केन्द्रीय जोन में कर्मचारियों की संखया ज्यादा होने के कारण हर महीने मंडी में प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का नियमित बेंच का सर्किट शुरू किया जाए। इसके अलावा साल 2008 से पहले की तरह मंडी में ट्रिब्यूनल का नियमित कार्यालय तत्काल शुरू करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होने बताया कि कार्यकारिणी के गठन और प्रस्तावों की जानकारी ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायधीश, प्रदेश बार कौंसिल, जिला बार एसोसिएशन, उपायुक्त तथा जिला पुलिस अधीक्षक मंडी को प्रेषित की गई है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...