Friday 18 July 2014

भ्युली क्षेत्र में लावारिस बैल का आतंक


मंडी। शहर के साथ सटी तुंग पंचायत के भयुली क्षेत्र में एक आवारा बैल के आतंक से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जानकारी के मुताबिक यह बैल भयुली क्षेत्र में कई लोगों पर हमला करके उन्हे घायल कर चुका है। जिससे लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर भारी खतरा है। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों में इस बैल के हमलों से खौफ बन गया है। स्थानीय तुंग पंचायत के उप-प्रधान दीप कुमार ने बताया कि अनेकों बार इस बैल को काबू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन यह काबू में नहीं आ रहा है। जबकि इसके हमलों से लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस आवारा बैल को जल्द से जल्द काबू में लेकर इसे यहां से हटाया जाए। जिससे लोगों को राहत महसूस हो सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...