Tuesday 8 July 2014

सडक उखाड़कर मरम्मत करवाना भूला विभाग


मंडी। भगवान मुहल्ला से बंगला मुहल्ला को जाने वाली सडक को सीवरेज चैंबर बनाने के लिए आईपीएच विकााग ने उखाड तो दिया है। लेकिन सडक पर पडे गड्ढे को ठीक करने के लिए अब विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। जिससे स्थानीय वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। भगवान मुहल्ला निवासी जितेन्द्र कौशिक, पंकज मोदगिल, कुलदीप शर्मा, समीर कश्यप, तिलक राज, राकेश और जतिन ने इस बारे में उपायुक्त मंडी देवेश कुमार को ज्ञापन प्रेषित करके सडक को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है। स्थानिय वासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 9 भगवान मुहल्ला चौक में एक सीवरेज का टैंक बार-बार लीकेज कर रहा है। जिससे गंदगी सारे मुहल्ले में बिखर रही है। इस टैंक को ठीक करने के लिए आईपीएच विभाग को अनेकों बार सूचित करने के बाद विभागिय अधिकारी मौका पर आए थे। उन्होने इस टैंक को ठीक करने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत करीब दो सप्ताह पुर्व भगवान मुहल्ला से बंगला मुहल्ला को जाने वाली सडक पर एक जगह गड्ढा खोद कर सीवरेज चैंबर बनाने की कोशीश की गई। लेकिन चैंबर के लिए यह जगह ठीक न होने के कारण इस गड्ढे को आधा अधूरा भर दिया गया। लेकिन इसे पुरी तरह से ठीक नहीं किया गया। जिसके बाद विभाग की ओर से इस गड्ढे को ठीक करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस सडक पर रोजाना सैंकडों लोग गुजरते हैं। वहीं पर सडक से दोपहिया और तिपहिया वाहनों की आवाजाही भी होती है। जिससे यह गड्ढा लगातार लोगों के लिए परेशानी का कारण और दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है। स्थानीय वासियों का कहना है कि आईपीएच विभाग के सीवरेज विंग की ओर से न तो लीकेज हो रहे टैंक को ठीक किया जा सका है। बल्कि इसे ठीक करने की कवायद में सडक पर गड्ढा बना देने से एक नयी आफत स्थानीय लोगों के सामने आ गई है। स्थानीय वासियों का कहना है कि बरसात का मौसम आने वाला है और अगर समय रहते इस गड्ढे को ठीक नहीं किया गया तो इस सडक से लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो जाएगी। वहीं पर किसी बडी दुर्घटना के होने का अंदेशा भी बना हुआ है। स्थानीय वासियों ने उपायुक्त मंडी से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्द सडक पर बने इस गड्ढे को ठीक करके लोगों को राहत पहुंचाई जाए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...