Monday 14 September 2015

संगीत में गौरव कोटली-टीआर डोगरा का धमाल


मंडी। हिमाचली मयुजिक इंडस्ट्री के क्षेत्र में गौरव कोटली और टी आर डोगरा की जोड़ी धमाल मचा रही है। अमर ऑडियो के बैनर तले बनी एलबम लॉयन आफ तुंगल का डी जे ब्लास्ट 2015 गीत मयुजिकहंटरस.इन आनलाइन साइट पर 23000 से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। इसी के साथ यह गीत हिमाचल के इतिहास का सबसे बडा ब्लॉक बस्टर सुपर हिट पंजाबी गीत बन गया है। इस अलबम को मुयजिकहंटरस और पहाडी गाना डॉट कॉम सहित सभी आनलाइन साइटस पर रिलीज किया गया है। इस डी जे ब्लास्ट 2015 गीत के गीतकार व धुन बनाने वाले मंडी जिला के कोटली निवासी गौरव कोटली हैं जबकि कोटली के ही टी आर डोगरा ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज़ से सजाया है। उल्लेखनीय है कि टी आर डोगरा सीआरपीएफ गवालियर में कार्यरत हैं और सुरक्षा बल में होते हुए भी उन्होने संगीत के इस मुकाम को अंजाम दिया है। इससे पहले भी डोगरा की पहाड़ी एल्बम ओ मेरी साहिबा खूब धूम मचा चुकी है। गीतकार गौरव कोटली पहले ही हिंदी, पंजाबी और हिमाचली गीतों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। सिदार फिल्म प्रा.लि. के बहुचर्चित शो संगम सुर संगीत का थीम सांग भी गौरव कोटली ने ही लिखा था और कैप्शन मयुजिक शिमला ने साल 2014 में उन्हें बतौर बेस्ट सांग राइटर के रूप में नामित किया था। इस सुपरहिट गीत के बाद तिलकराज डोगरा और गौरव कोटली हिमाचल पंजाब आदि पडोसी राज्यों में युवाओं के दिलों में छाए हुए हैं। इस एलबम को प्रसिद्ध संगीतकार परमजीत पममी ने आधुनिक अंदाज में संगीतबध किया है। गौरव कोटली बताते हैं कि अलबम के सभी गानों को श्रोताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होने बताया कि मयुजिकहंटरस.इन साइट में बहुत कम गाने ही पांच हजार बार से ज्यादा डाउनलोड होते हैं। लेकिन डीजे ब्लास्ट 2015 गीत 23000 से ज्यादा बार डाउनलोड होकर सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। एलबम में शामिल गौरव कोटली के लिखे और प्रसिद्ध हिमाचली गायक अमर धीमान की खूबसूरत आवाज़ में गाये बिइंग हिमाचली, डी जे ब्लास्ट पहाडी, दीपक बडपग्गा की आवाज़ में कैसे रहुं और टी आर डोगरा की आवाज़ में ओ गोरिये गीत भी बेहद पसंद किये जा रहे हैं।
एलबम यहां सुनें...musichunterz.in/albview.php?al=Lions+Of+Tungal
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...