Friday 2 October 2015

सिद्ध गणपति रोड नो पार्किंग जोन घोषित करने पर जताई आपति


मंडी। यहां के सैण मुहल्ला में सिद्ध गणपति मंदिर के नजदीक नो पार्किंग जोन घोषित करने के फैसले पर स्थानीय वासियों ने जिला प्रशासन के पास आपत्ति दर्ज करवाई है। उन्होने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंप कर सिद्ध गणपति मंदिर के नजदीक पार्किंग की व्यवस्था करने के बाद ही इसे नो पार्किंग जोन घोषित करने की मांग की है। सैण मुहल्ला निवासियों के अनुसार जिला प्रशासन ने सिद्ध गणपति मंदिर के पास गणपति नाला से आगे की ओर के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। इस बारे में प्रशासन ने बुधवार तक स्थानीय लोगों को अपनी आपतियां व सुझाव देने के लिए कहा था। जिसके चलते यहां के प्रतिष्ठित नागरिक सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायधीश एम एस मंडयाल, कर्नल एम के मंडयाल, गोपाल शर्मा, इंजिनियर एस आर कौंडल, जयंत शर्मा, हरि सिंह वर्मा, राजीव राणा, संजीव ठाकुर, ठाकुर दास, अतुल शर्मा, प्रवीण कुमार, कमलेश कुमार, मुरारी लाल, शिव राम ठाकुर, पुष्प राज, गिरधारी लाल, सी एम वर्मा, धनदेव, राजेन्द्र कुमार, तेज सिंह वर्मा, महेश कुमार और दीपक कुमार ने उपायुक्त को इस बारे में आपतियां व अपने सुझाव ज्ञापन के माध्यम से सौंपे हैं। स्थानीय वासियों के अनुसार प्रशासन ने इस क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था किए बगैर ही इसे नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। स्थानीय वासियों के यहां पर दशकों से रिहायशी मकान हैं। उनके वाहनों का इस क्षेत्र में आना व रूकना लाजमी है। वहीं पर छोटी काशी मंडी की ऐतिहासिक धरोहर सिद्ध गणपति मंदिर के यहां स्थित होने के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां पर आते हैं। लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालुओं व स्थानीय वासियों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पडता है। वहीं पर नो पार्किंग जोन से स्थानीय वासियों व श्रद्धालुओं को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पडेगा। स्थानीय वासियों ने नो पार्किंग जोन घोषित करने के आदेशों पर आपत्ति जताते हुए पार्किंग व्यवस्था किए जाने तक इन आदेशों को अमल में नहीं लाने का सुझाव दिया है। जिससे स्थानीय लोगों व यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सके और वह जाने-अनजाने नो पार्किंग जोन का उल्लंघन न कर सकें।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...