Tuesday 24 February 2015

कुल्लू प्रवक्ता संघ के चुनाव असंवैधानिक करार


मंडी। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की संचालन कमेटी की बैठक राज्य अध्यक्ष कल्याण भंडारी की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) घुमारवीं जिला बिलासपुर में संपन्न हुई। इसमें संचालन समिति ने कुल्लू जिला के संघ के चुनावों को असंवैधानिक पाते हुए इन चुनावों को रद्द कर दिया। संघ के राज्य प्रैस सचिव किशन बुशैहरी ने बताया कि समिति ने कुल्लू जिला की नयी कार्यकारिणी के चुनाव हेतु इसी माह अधिसूचना जारी करने का निर्णय लिया है। संघ ने प्रदेश के प्रवक्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की, जिसमें प्रधानाचार्य पद की पदोन्नति हेतु संख्या के आधार पर अनुपात निर्धारित किया जाए। संघ की मांग है कि प्रवक्ता पदनाम को बहाल किया जाए। अनुबंध प्रवक्ताओं को तीन साल की सेवा के बाद नियमित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डा. अश्वनी, राज्य सचिव सुरेन्द्र सकलानी, जिला मंडी के प्रधान कृष्ण भारती, बिलासपुर सहित अन्य आठ जिलों के प्रधान व महासचिव ने विशेष रूप से भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...