Friday 31 July 2015

अधिवक्ता डीकन राणा के निधन पर शोक



मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में कार्यरत अधिवक्ता डीकन राणा का बीती रात देहावसान हो गया। उनके देहांत की सूचना मिलते ही अधिवक्ता वर्ग में शोक की लहर दौड गई है। जानकारी के मुताबिक बीती रात क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन अधिवक्ता डीकन राणा का देहांत हो गया। वह करीब 52 वर्ष के थे। विगत 16 जुलाई को डीकन राणा घर के नजदीक एक बिल पात्री के पेड से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ ले जाया गया था। लेकिन दो दिन पहले ही उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल को भेज दिया गया था। इसी बीच बीती रात उनका मंडी अस्पताल में देहांत हो गया। अधिवक्ता का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गागल में वीरवार को किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं तथा स्थानीय निवासियों ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। वह अपने पीछे दो बेटियों, एक बेटे व पत्नी का संसार छोड गए हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद वह पिछले करीब 25 सालों से जिला एवं सत्र न्यायलय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत थे। वह नोटरी पब्लिक तथा कई इंश्योरेंस कंपनियों के अधिवक्ता भी थे। इधर, अधिवक्ता डीकन राणा के देहांत की सूचना मिलते ही विधिक वर्ग में शोक की लहर दौड गई है। जिला बार एसोसिएशन ने बार रूम में एक शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने उन्हे बहुत हंसमुख, मिलनसार और सहयोगी बताया। बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने कहा कि एडवोकेट डीकन राणा के असामयिक निधन की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। जबकि एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता के शोक संतप्त परिवार से संवेदनाएं जताने के लिए शोक संदेश प्रेषित किया गया है। शोक सभा में सभी न्यायधीशों सहित बार एसोसिएशन के सदस्य व लोक अभियोजक शामिल रहे। अधिवक्ता के निधन के कारण बार एसोसिएशन ने अदालत कार्यवाही का बाहिष्कार किया और अदालतों का कार्य प्रौक्सी अधिवक्ताओं के माध्यम से निपटाया गया। अधिवक्ता डीकन राणा बहुमुखी प्रतिभा संपन्न थे और राजनिती में भी रूचि रखते थे। वह जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव और विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके थे। अधिवक्ता भीम सिंह, अलकनंदा हांडा, आकाश शर्मा, एडवोकेट बिमल शर्मा, ए एस पसरीचा, सोमनाथ शर्मा, दलीप सिंह ठाकुर, विश्वनाथ शर्मा, डी डी ठाकुर, हितेश बहल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...