Thursday 11 February 2016

न्यायमुर्ति धर्म चंद चौधरी को जिला बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित



मंडी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के न्यायमुर्ति धर्म चंद चौधरी के सममान में जिला बार एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायमुर्ति को हिमाचली टोपी और शाल पहना कर सममानित किया। जिला बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए न्यायमुर्ति धर्म चंद चौधरी ने कहा कि बेंच और बार को ईमानदारी, लगन और कठोर परिश्रम से न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सुदृढ बनाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में जब-2 कार्यपालिका अपने निर्वहन में असफल हो जाती है तो उस समय लोगों की उममीद और भरोसा न्यायपालिका पर ही रहता है। ऐसे में इस चुनौतीपुर्ण समय में लोगों को न्याय सुलभ करवाने में बेंच तथा बार को अहम भूमिका निभानी है। न्यायमुर्ति चौधरी ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रदेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं, न्यायविदों, परिजनों और लोगों की प्रेरणाओं का अहम हाथ रहा है। उन्होने कहा कि मंडी में मिडिएशन सेंटर के भवन के निर्माण की योजना पर इन दिनों कार्य चल रहा है। भवन के बनने से अधिवक्ताओं के बैठने की समस्या का निराकरण किया जा सकेगा। उन्होने सर्किट बेंच के बारे में अपनी राय सपष्ट करते हुए कहा कि वह सत्र न्यायधीश स्तर के न्यायिक अधिकारियों के सममान के पूरे हिमायती हैं। ऐसे में उन जगहों पर जहां 700 से ज्यादा मामले लंबित हैं उनमें सर्किट बेंच की जगह स्थायी कोर्ट खोलने की सिफारिश की गई है। उन्होने जिला बार एसोसिएशन का इस आयोजन के लिए धन्यावाद करते हुए अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि मंडी जिला से सिर्फ दो न्यायधीश स्व. ए एल वैद्य तथा न्यायमुर्ति धर्म चंद चौधरी ही प्रदेश उच्च न्यायलय के न्यायमुर्ति पद पर आसीन हुए हैं। उन्होने कहा कि यह मंडी जिला के लिए गौरव की बात है कि न्यायमुर्ति धर्म चंद चौधरी इस ऊंचे पद पर पहुंचे हैं। इस मौके पर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष देश राज शर्मा ने न्यायमुर्ति धर्म चंद चौधरी का अपनी गृह बार एसोसिएशन में बतौर न्यायमुर्ति आने पर उनका स्वागत और धन्यावाद किया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने न्यायमुर्ति धर्मचंद चौधरी की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उन्हे बहुत काबिल न्यायधीश बताया। इस सममान समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, प्रदेश के वक्फ बोर्ड के पहले अध्यक्ष डी आर ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त ऋगवेद ठाकुर, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी कुल्लू गौरव महाजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कपिल शर्मा, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया, जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान दिनेश सकलानी, महासचिव नंद लाल तथा अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...