Tuesday 9 February 2016

ज्वालापुर मिडल स्कूल के नौनिहालों का भविष्य ड्राईंग टीचर और शास्त्री अध्यापक के हवाले



मंडी। सनोर घाटी की राजकीय माध्यमिक पाठशाला ज्वालापुर के 63 नौनिहालों का भविष्य ड्राईंग टीचर और शास्त्री अध्यापक के हाथों में है। पाठशाला में विगत 6 महीनों से मुखय विषय विज्ञान, गणित और अंग्रेजी का कोई अध्यापक नहीं है। जिससे बच्चों की पढाई बुरी तरह से बाधित हो रही है। ज्वालापुर निवासी अधिवक्ता आर आर ठाकुर ने इस बारे में उपायुक्त मंडी संदीप कदम को ज्ञापन सौंप कर पाठशाला में रिक्त पडे शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरने की मांग की है। आर आर ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र की माध्यमिक पाठशाला में शिक्षकों के अभावों में बच्चों की पढाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। उन्होने बताया कि मिडल स्कूल ज्वालापुर में 63 विद्यार्थी शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। लेकिन पाठशाला में विगत 6 महीनों से विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे प्रमुख विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त पडे हैं। उन्होने बताया कि स्कूल के बच्चों का भविष्य सिर्फ ड्राईंग और शास्त्री अध्यापक के हाथों में है। उन्होने बताया कि शैक्षणिक सत्र समाप्त होने जा रहा है लेकिन पाठशाला में जरूरी विषयों के अध्यापक न होने से बच्चों का सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाया है। जबकि बोर्ड की परिक्षाएं नजदीक आ गई हैं ऐसे में बच्च तथा अभिभावक अपनी बच्चों की जरूरी विषयों में पढाई को लेकर बहुत परेशान हैं। उन्होने बताया कि पाठशाला में प्रमुख विषयों के अध्यापक न होने के कारण क्षेत्रवासियों में रोष पनप रहा है। उन्होने कहा कि अनेकों बार इस बारे में विभाग को सूचित किया जा चुका है। लेकिन इन विषयों के शिक्षकों की तैनाती के संबंध में अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो पाई है। उन्होने उपायुक्त मंडी से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए शीघ्रातिशीघ्र पाठशाला में इन विषयों के शिक्षकों की तैनाती की जाए। अन्यथा क्षेत्रवासियों को संघर्ष का रूख अखतियार करने के लिए बाध्य होना पडेगा।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...