Saturday 12 March 2016

बजंतरियों को दिया जाए लोक कलाकार का दर्जा


मंडी। देव परंपरा के संवाहक लोक वादकों (बजंतरियों) के हकों की लडाई लडने वाले बजंतरी आंदोलन के नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देव ध्वनी कार्यक्रम आयोजित करने को एक अनूठी पहल करार दिया है। उन्होने मेला कमेटी को आयोजन के लिए धन्यावाद करते हुए बजंतरियों को लोक कलाकार का दर्जा देने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। बंजतरी आंदोलन के नेता और जिला परिषद के खलवाहण वार्ड सदस्य संत राम ने प्रेस को जारी बयान में शिवरात्रि मेला कमेटी दवारा आयोजित देव धवनि कार्यक्रम को आयोजित करने पर अध्यक्ष संदीप कदम का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार करीब दो हजार बंजरियों के सामुहिक वादन का क्षण एक अनूठी पहल थी। लोक कला को सममानित करने से निश्चित रूप में बजंतरियों का मनोबल बढा है वहीं पर लोककला को भी संजीवनी मिली है। उन्होने मेला कमेटी से आग्रह किया है कि इस आयोजन को नियमित रूप से प्रतिवर्ष आयोजित करना सुनिश्चित किया जाए और बजंतरियों को लोक कलाकार का दर्जा दिया जाए। संत राम ने कहा कि बजंतरी लोक कलाकार बहुत गरीब परिवेश से आते हैं ऐसे में उनके हर प्रदर्शन पर उन्हे आर्थिक सहायता मानदेय से नवाजा जाए। उन्होने बताया कि साल 2007 में शिवरात्रि मेले के दौरान बजंतरी आंदोलन के नेताओं लवण ठाकुर, संत राम, शोभा राम, कर्मचंद और समीर कश्यप पर समापन समारोह के दिन उपायुक्त परिसर में धरना देने और लोगों की आवाजाही को रोकने के आरोपों के संबंध में मामला दायर किया गया था। जिसमें सभी नेता बाद में अदालत से बाइज्जत बरी हुए थे। इस आंदोलन के बाद पहली बार प्रदेश सरकार ने बजंतरियों की ओर ध्यान देकर उनकी प्रतियोगितायें करवा कर उन्हे सममान देना शुरू किया। वहीं पर देवताओं के नजराने में हर साल होने वाली वृद्धि की शुरूआत भी इसी आंदोलन के बाद शुरू हुई थी। बजंतरी आंदोलन के सदस्यों ने मेला कमेटी की ओर से देव ध्वनी के आयोजन को इसी कडी का हिस्सा मानते हुए इस अनूठी पहल का स्वागत किया है। उन्होने सरकार से बजंतरियों को लोक कलाकार का दर्जा शीघ्रातिशीघ्र देने की मांग की है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...