Monday 28 March 2016

दुर्गम पंचायत बांधी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


मंडी। जिला की दुर्गम ग्राम पंचायत बांधी में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद ने की। इस अवसर पर उन्होने जरूरतमंद लोगों से प्राधिकरण की ओर से दी जा रही मुफत कानूनी सहायता का समुचित उपयोग करने का आहवान किया। उन्होने कहा कि मनरेगा जैसे कानूनों से जहां महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। वहीं पर घरेलू हिंसा अधिनियम जैसे कानूनों के लागू होने से महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। जिससे पुरूष प्रधान समाज में महिलाएं भी अब कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ रही हैं। मुखय न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि न्याय हासिल करने के अधिकार से कोई व्यक्ति किसी भी आधार पर वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए प्राधिकरण में मुफत कानूनी सहायता का प्रावधान किया गया। जिसके तहत एक लाख रूपये से नीचे की आमदनी वाले सभी लोगों, महिलाओं, अनुसूचित जाति व जनजाति, अपंग तथा अन्य कई वर्गों को मुफत कानूनी सहायता दी जाती है। जेल में विचाराधीन बंदियों के अलावा अगर कोई सरकार के खिलाफ भी मुकदमा करना चाहता है तो उसे भी मुफत सहायता प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि यह सहायता प्राप्त करने के लिए संबंधित उपमंडल के न्यायिक दंडाधिकारी या मुखय न्यायिक दंडाधिकारी को सादे कागज पर अपने विवाद के बारे में जानकारी देकर अर्जी दी जाती है। इस मौके पर अधिवक्ता समीर कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों का उदेश्य लोगों को उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाले कानूनों से अवगत करवाना होता है। उन्होने इस अवसर पर सूचना का अधिकार, मनरेगा, उपभोक्ता अधिनियम तथा मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी। ग्राम पंचायत बांधी के प्रधान कश्मीर सिंह ने पंचायत में शिविर आयोजित करके लोगों को कानूनी जानकारी देने पर प्राधिकरण का धन्यावाद किया। शिविर में पंचायत के सचिव घनश्याम सिंह, वार्ड पंच गुलाब सिंह, अमर सिंह, इंद्रा देवी, चमारू राम, अनुपमा, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी की धर्मपत्नी, तरूण बिष्ट सहित करीब सौ स्थानीय वासी मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...