Tuesday 31 May 2016

फूड फेस्टिवल में डीएवी के बच्चों ने परोसे लजीज व्यंजन



मंडी। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शनिवार को फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें छठी कक्षा से जमा दो तक के विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। फूड फेस्टिवल के इस आयोजन की अध्यक्षता पाठशाला की प्रधानाचार्य संगीता कपूर ने की। फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने बिना बिजली व गैस के प्रयोग से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए। जिनमें अंकुरित दालें, फलों की चाट, सैंडविच, आइस्क्रीम, मेवे व मिष्ठान आदि शामिल थे। लजीज, स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सातवीं कक्षा ने बाजी मारी। जबकि नवम (ए) कक्षा को द्वितीय स्थान मिला। उसी तरह वरिष्ठ वर्ग में दसवीं (ब) अव्वल रही और दस जमा एक विज्ञान ने दूसरा स्थान हासिल किया। शनिवार को ही पाठशाला में महाराष्ट्र से आए कलाबाजों ने अपनी कला का प्रदर्शन करके छात्रों का खूब मनोरंजन किया। यह कलाकार इंडिया गोट टेलेंट, शाबाश इंडिया व एंटरटेनमैंट के लिए कुछ भी करेगा कार्यक्रमों में भी अपनी कलाकारी दिखा चुके हैं। पाठशाला के विद्यार्थियों ने फूड फेस्टिवल व कलाकारों के प्रदर्शन का भरपूर आनंद उठाया।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...