Saturday 30 July 2016

आईआईटी कमांद में काम न मिलने पर डीसी को ज्ञापन



मंडी। आईआईटी कमांद के निर्माणाधीन साऊथ कैंपस में स्थानीय वासियों को काम न मिलने पर उन्होने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपा है। इधर, उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए उपमंडलाधिकारी सदर, जिला पुलिस अधीक्षक तथा श्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिला परिषद उपाध्यक्ष पूर्ण चंद, जिप सदस्य पमिता कुमारी, दीपक शर्मा, मनोहर लाल ठाकुर, सचिन शर्मा, सुशील कुमार, देशराज, सुनील दत्त, दौलत राम, जावेद इकबाल, बलबीर सिंह, संजय, ओम प्रकाश, देविन्द्र, मस्त राम, राम सरण, जोगिन्द्र पाल, गोविंद ठाकुर, सोनू लाल, जय चंद, परम देव, मुहममद और पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार इन दिनों आईआईटी कमांद के साऊथ कैंपस का काम चल रहा है। जिसमें ईलाका उत्तरसाल के बहुत से बेरोजगार काम कर रहे हैं। इस बार कैंपस के निर्माण का टैंडर प्रतिभा कंपनी को मिला है। लेकिन इस कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को काम नहीं दिया जा रहा है और जो काम स्थानीय लोग कर सकते हैं उन्हें क्षेत्र के बाहर से आए लोगों को दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कर्ज लेकर मशीनरी और गाडियां खरीदी हैं जिसके कारण उन पर करोडों रूपये का कर्ज है। बाहर के क्षेत्र के लोगों की मशीनरी को काम पर लगा देने से स्थानीय लोगों की मशीनरी खडी हो गई है। जिससे स्थानीय वासियों का हक छीना जा रहा है। इतना ही नहीं उक्त बाहरी क्षेत्र से आए लोग पुलिस और एफआईआर की धमकियां भी स्थानीय लोगों को दे रहे हैं। पहले भी एक बडा कांड हो जाने के कारण स्थानीय लोग लडाई झगडे से बचते हुए ईमानदारी से काम करना चाहते हैं। लेकिन बाहरी लोगों के कारण स्थानीय लोगों पर भारी आर्थिक संकट आ गया है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि बाहरी लोगों पर तुरंत रोक नहीं लगाई तो स्थानीय वासियों को आंदोलन के लिए विवश होना पडेगा। इधर, उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने उपमंडलाधिकारी सदर, जिला पुलिस अधीक्षक और श्रम अधिकारी को मौका पर जाकर स्थानीय वासियों की समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने स्थानीय वासियों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच पडताल करने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...