Tuesday 7 February 2017

आखिर 105 फीट ऊंचे तिरंगे पर लौटी प्रकाश की किरणें




मंडी। प्रकाश व्यवस्था न हो पाने के कारण अक्सर अंधेरे में डूबे रहने वाले पडड्ल स्टेडियम स्थित 105 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज पर प्रकाश की किरणें लौट आई हैं। इस बारे में अधिवक्ता समीर कश्यप ने उपायुक्त मंडी संदीप कदम को एक ज्ञापन प्रेषित किया था। अधिवक्ता ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होने प्रैस को भी एक विज्ञप्ति जारी की थी। जिस दिन यह विज्ञप्ति जारी हुई उसी दिन प्रशासन हरकत में आया और एक दिन में ही राष्ट्रीय ध्वज की प्रकाश व्यवस्था ठीक कर दी गई। पता चला है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण प्रकाश व्यवस्था फेल हो गई थी। लेकिन अब अच्छी किस्म की प्रकाश व्यवस्था की जा रही है जिससे राष्ट्रीय ध्वज को फिर से अंधेरे में न डूबने से रोका जाए। उल्लेखनीय है कि पडड्ल स्टेडियम स्थित राष्ट्रीय ध्वज अक्सर अंधेरे में डूबा रहता था। जिस पर अधिवक्ता ने तिरंगे के अपमान को रोकने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी। इधर, तिरंगे पर प्रकाश की व्यवस्था हो जाने पर अधिवक्ता ने उपायुक्त मंडी तथा सभी समाचार पत्रों व मीडिया का इस मामले के प्रति संजीदगी दिखाने के लिए आभार व्यक्तकिया है।
...sameermandi.blogspot.com

1 comment:

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...