Wednesday 1 February 2017

सीनियर नेशनल ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेलेगी सराज की दिव्या




मंडी। जिला की बालीचौकी तहसील के सुधराणी (खलवाहण) की दिव्या दुगगल सीनियर ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी। वह पटना (बिहार) में आगामी 2 से सात फरवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम के सदस्य के रूप में भाग लेगी। जिला की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाडी दिव्या दुगगल इस वर्ष भी दूसरी बार राष्ट्रीय सीनीयर बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी। दिव्या इससे पहले विभिन्न वर्गों में 18 राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। जिनमें सब जूनियर की आठ, स्कूली राष्ट्रीय दो, पाईका नेशनल तीन, सीनीयर नेशनल एक बार , नार्थ जोन चार बार और दो बार अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। गत वर्ष भी राष्ट्रीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल के सदस्य के रूप में भाग ले चुकी है। पाईका नेशनल 2014 में दिव्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करके हिमाचल प्रदेश के लिए पहली बार रजत पदक हासिल किया था। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हिमाचल की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना (बिहार) को रवाना हो गयी है। उन्होने बताया कि टीम के साथ बतौर टीम मैनेजर विष्णु मोदगिल भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि दिव्या मंडी वल्लभ कालेज में बीए दिवतीय कक्षा की छात्रा है। मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र से संबंध रखने वाली दिव्या से प्रदेश के खेल प्रेमियों को बहुत सी उममीदें हैं।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...