Saturday 17 May 2014

निरंकारी मिशन का विशेष सत्संग आयोजित


मंडी। मंडी शहर के साथ सटे चडयाणा गांव में संत निरंकारी मिशन की ओर से विशेष सतसंग समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए मिशन के सहायक जन संपर्क अधिकारी कुम्मी राम ने कहा कि निरंकारी मिशन मानवता को समर्पित है। इस अवसर पर उन्होने अध्यात्मिक जागृति के बारे में कहा कि संकल्पित भक्ति दो प्रकार की होती है। साकाम या साकार की भक्ति और निष्काम या निराकार की भक्ति। साकार भक्ति से हमें तन, मन, धन की सुख सुविधा प्राप्त होती है और निष्काम व निराकार भक्ति से मोक्ष का सुख प्राप्त होता है। साकार भक्ति का विशेष महत्व है क्योंकि साकार से ही निराकार का बोध होता है। उन्होने अपने उदगार में कहा कि सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के नेतृत्व में चैरीटेबल फाउंडेशन के तहत विभिन्न समाज कल्याण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिनमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन, शिक्षण संस्थाएं, सतसंग कावन, तुफान, बाढ़ पीडितों की सहायता, रोगियों, अपंगों और निर्धनों की सहायता, नि:शुल्क डिस्पेंसरी, नेत्र चिकित्सा शिविर, सिलाई कढाई प्रशिक्षण केन्द्र, वृक्षारोपण और सफाई अभियान आदि मुखय कार्यक्रम हैं। उन्होने इस अवसर पर कहा कि निरंकारी मिशन रक्तदान के क्षेत्र में देश में अग्रणी संस्था है। जो हर साल देश के विभिन्न भागों में रक्तदान शिविर आयोजित करती है। उन्होने बताया कि मिशन साल 1986 से लेकर अभी तक लाखों युनिट रक्त दान कर चुकी है। संतसंग समारोह में वक्ताओं व संगीतमयी रचनाओं ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। समारोह में गांव के गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीयवासी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...