Wednesday 10 December 2014

सफाई व्यवस्था पर मुख्यमंत्री से हस्ताक्षेप की मांग


मंडी। शहर की बिगडती सफाई व्यवस्था को लेकर मनोनीत पार्षद आकाश शर्मा ने मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह और मंत्री अनिल शर्मा से हस्ताक्षेप की मांग की है। उन्होने कहा कि शहर की बिगडी हुई सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के पार्षद बेहद परेशान और दुखी हैं। उन्होने बिगडती सफाई व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन को जिममेवार ठहराया है। उन्होने कहा कि लापरवाही के कारण कोई भी कार्य समय पर पूरा न होने और लेबर को पेमैंट न होने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में लगाए गए कूडादान हटा दिए गए हैं जबकि सफाई मजदूर लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेशों की धज्जियां उड रही हैं। उन्होने कहा कि पिछले तीन माह से साधारण अधिवेशन नहीं बुलाया गया है जिससे स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...