Wednesday 24 December 2014

जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य को दिया सम्मान


मंडी। नवनियुक्त जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्या के सममान में जिला बार एसोसिएशन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए मुखय अतिथि पुरेन्द्र वैद्या ने कहा कि मंडी बार एसोसिएशन के साथ उनका कई पीढियों से नाता है। उन्होने कहा कि न्यायिक परिवार की पृष्ठभूमि से संबंध होने के कारण वह हमेशा मंडी के विधिक समुदाय से सीखते आए हैं। उन्होने कहा कि हमें जीवंत परंपराओं को आगे बढाने के लिए अपने बुजुर्गों और वरिष्ठों की सीख पर चलना चाहिए। उन्होने कहा कि उनकी तरफ से अधिवक्ताओं को हमेशा पूरा-2 सहयोग मिलेगा। जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्या को आचरणशील और विद्वान न्यायधीश बताते उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने फोरम के अध्यक्ष के तौर मंडी में तैनाती होने पर न्यायधीश पुरेन्द्र वैद्या को बार की ओर से बधाई तथा शुभकामनाएं दी। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देश राज शर्मा ने इस मौके पर जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष को बार की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि बार व बेंच न्याय रूपी रथ के दो पहिए होते हैं। जिनमें परस्पर सामंजस्य होना चाहिए। बार एसोसिएशन के सहसचिव हितेश बहल ने बताया कि इस आयोजन में सभी न्यायिक अधिकारी तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन की ओर से जलपान का भी आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...