Friday 12 December 2014

पैरा टीचरों को नियमित करने के फैसले का स्वागत


मंडी। पैरा टीचरों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू करने के प्रदेश सरकार के फैसले का हिमाचल प्रदेश प्राध्यापक संघ ने स्वागत किया है। संघ के राज्य महासचिव सुरेन्द्र सकलानी, जिला मंडी के अध्यक्ष कृष्ण भारती और महासचिव दिनेश कुमार ने संयुक्त बयान में प्रदेश सरकार का पैरा टीचरों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू करने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अनुबंध प्राध्यापकों को नियमित करने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाए। उन्होने कहा कि अनुबंध प्राध्यापकों का अनुबंध कार्यकाल पंजाब की तर्ज पर कम किया जाए। इसके अलावा सभी प्रकार के प्राध्यापकों को प्रथम नियुक्ति से सेवा लाभ प्रदान किये जाएं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...