Sunday 13 December 2015

ननावां स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी नवाजे



मंडी। राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला ननावां का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पाठशाला के प्रांगण में धूम धाम से मनाया गया। समारोह के मुखय अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति तुलसी देवी इस अवसर पर मौजूद रही। उन्होने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे पढाई के साथ-2 खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढचढ कर भाग लेने का आहवान किया। पाठशाला की मुखय अध्यापिका शीला कश्यप ने क्रार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पाठशाला की साल भर की गतिविधियों को प्रकाश डालते हुए वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। मुखय अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पारितोषिण वितरण किया। मुखय अध्यापिका ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में प्रथम और दूसरे स्थान पर रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं गायत्री, ईशु, दिवांश, ज्योति, रक्षा, प्रवीण, पंकज, मधु, धीरज, तरूणा, अंजलि, मनीष, गौरव और अक्षय को पारितोषिक से नवाकाा गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...