Monday 28 December 2015

पैनल अधिवक्ताओं की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न



मंडी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंडी और कुल्लू जिला के अधिवक्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गई है। कार्यशाला कासमापन प्रदेश प्राधिकरण के सदस्य सचिव यशवंत सिंह चोगल ने किय। इस मौके पर उन्होने जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह तथा जिला विधिक प्राधिकरण का इस आयोजन के लिए धन्यावाद किया। उन्होने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान पैनल अधिवक्ताओं को दक्षता के गुर सिखाए गए हैं। जिससे अधिवक्ता गरीब व जरूरतमंद लोगों के मामले न्यायलय में प्रभावी तरीके से लडने में सक्षम होंगे। इस प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप से मौजूद मास्टर ट्रेनर लवनीश कंवर का भी उन्होने आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिवक्ताओं को संविधान, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, पैनल अधिवक्ताओं की भूमिका, आपराधिक और दीवानी कानूनों के प्रावधानों की जानकारी, प्ली बारगेनिंग और ड्राफटिंग आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में ब्रेन सटोरमिंग अभयास, ग्रुप डिसकशन, क्विज, लेकचर, शेयरिंग, प्रेजेंटेशन और रोल प्ले आदि के माध्यम से अधिवक्ताओं को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में जिला कुल्लू के एडवोकेट संदीप नलवा, प्रेम सिंह राणा, कपिल ठाकुर, गोपाल कृष्ण, रविन्द्र राणा, ललित ठाकुर, सुरेश शर्मा, सुकृत शर्मा, राज कुमार, वीरेन्द्र ठाकुर, मंडी जिला के टी सी शर्मा, नरवीर सिंह ठाकुर (करसोग), सुप्रिया ऋषि, हर्ष राणा (सुंदरनगर), शशी कमल शर्मा, नवीन मंढोत्रा (सरकाघाट), दिनेश सिंह, दिनेश कटोच (जोगिन्द्रनगर), नवनीत वशिष्ठा, नारायण सिंह (गोहर) और मंडी न्यायलय से दीपाली जसवाल, चंद्र रेखा, पाल वर्मा, अभिषेक डोगरा और समीर कश्यप ने भाग लिया।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...