Sunday 13 December 2015

बाणमूठ नाटक राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार मचाएगा धूम


मंडी। प्रसिद्ध कहानीकार मुरारी शर्मा की कहानी पर आधारित चर्चित नाटक बाणमूठ दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाएगा। कुल्लू में रविवार को संपन्न हुए राज्य स्तरीय नॉन स्टुडेंट यूथ फेस्टीवल में प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक इंद्र राज इंदू निर्देशित सुत्रधार ग्रुप की नाटय प्रस्तुति बाणमूठ को प्रथम स्थान मिला है। करीब दो साल पहले भी इंद्र राज इंदू के निर्देशन में डीएवी गर्ल्स कालेज यमुनानगर की टीम ने बाणमूठ की जोरदार प्रस्तुति से कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया था और पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कोलकता में इस नाटक की धूम मचाई थी। इसके बाद उज्जैन के कालीदास महोत्सव, दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और यमुनानगर में प्रवासी साहित्य सम्मेलन में भी बाणमूठ की प्रस्तुतियां हो चुकी हैं। कुल्लू में सुत्रधार मंच की ओर से बाणमूठ नाटक तैयार करवाने के लिए इंद्र राज इंदू कई दिनों से तैयारियों में गुम हो चुके थे। इसी का परिणाम है कि कुल्लू में बाणमूठ को मंचित करवाने में उन्होने नाटक के विन्यास व अन्य पहलुओं में स्थानीय परिवेश को समाहित करने में कोई कसर नहीं रखी है। अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव की सांध्यकालीन संध्या के दौरान भी नाटक की एक प्रस्तुति हो चुकी है। प्रदेश भर में अव्वल आने के बाद बाणमूठ अब दूसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मंचित होगा। बाणमूठ के लेखक प्रसिद्ध कहानीकार मुरारी शर्मा मूलतः हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से संबंध रखते हैं और कहानी की विधा में एक स्थापित हस्ताक्षर हैं। उनकी कहानी पुस्तक बाणमूठ राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रही है और उन्हे इसके लिए सम्मानित भी किया गया है। बाणमूठ का कथ्य अंधविश्वासों पर चोट करता हुआ समाज की दकियानूस परंपराओं और रूढियों को तोडने के लिए प्रेरित करता है। मंडी जनपद में खेले जाने वाले लोकनाटय बांठडा पर लिखी उनकी पुस्तक बांठडा भी बहुत प्रसंशनीय है। बाणमूठ की इस सफलता पर कृति के सृजनकार मुरारी शर्मा जी का कहना है कि उन्होने तो खामोश शब्दों की रचना की है। नाट्य अभिव्यक्ति का सृजन करने के लिए वह नाटक निर्देशक इंद्र राज इंदू और टीम के सारे सदस्यों के आभारी हैं जिन्होने उनके मूक शब्दों को संपूर्णता दिलाई है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...