Sunday 20 December 2015

ट्रिब्युनल के आदेश पर वार्ड सिस्टर की मंडी में डैपूटेशन पर तैनाती



मंडी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्युनल ने याचिकाकर्ता वार्ड सिस्टर पुष्पा को टांडा मेडिकल कालेज से जोनल अस्पताल मंडी में डेपुटेशन पर तैनात करने के आदेश दिये हैं। ट्रिब्युनल के फैसले की अनुपालना करते हुए निदेशक स्वास्थय सेवा ने वार्ड सिस्टर को डेपुटेशन पर जोनल अस्पताल में नियुक्त करने से संबंधित अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत वार्ड सिस्टर को मंडी में तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार वार्ड सिस्टर पुष्पा को पदोन्नति के बाद वर्ष 2012 में टांडा मैडिकल कालेज में तैनात किया गया था। समयावधि पूरी होने पर उन्होने विभाग को आवेदन किया था कि उनका तबादला जोनल अस्पताल मंडी को कर दिया जाए। याचिकाकर्ता के पति भी मंडी जोनल अस्पताल में कार्यरत हैं और उनके बुजुर्ग सास अस्वस्थ चल रही हैं व बेटा एक सडक दुर्घटना में घायल हुआ है। ऐसे में उन्हें टांडा में कार्य करने में भारी मुश्किलें आ रही है। ट्रिब्युनल के अध्यक्ष वी के शर्मा और प्रशासनिक सदस्य प्रेम कुमार की बेंच ने मंडी सर्किट के दौरान याचिका को निस्तारित करते हुए विभाग को इसे प्रतिवेदन के रूप में स्वीकार कर इसका निपटारा एक माह में करने के आदेश दिये थे। जिसके चलते विभाग ने याचिकाकर्ता का तबादला इस शर्त पर जोनल अस्पताल मंडी में करने के आदेश दिये थे कि एक फरवरी 2016 को जब पोस्ट खाली होगी तो उन्हें मंडी में तैनात किया जाएगा। विभाग ने प्रशासनिक कारणों से डेपुटेशन पर उनका तबादला करने से इंकार कर दिया था। जिसके चलते याचिकाकर्ता ने दूसरी बार ट्रिब्युनल की शरण लेकर यह दलील पेश की थी कि उन्हे सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली है कि विभाग के पास डेपुटेशन से संबंधित सपष्ट नियमावली नहीं है और इससे पहले भी डेपुटेशन पर तैनाती होती रही है जबकि विभाग ने उन्हें डेपुटेशन से इंकार कर दिया है। ट्रिब्युनल के अध्यक्ष वी के शर्मा और प्रशासनिक सदस्य प्रेम कुमार की बेंच ने धर्मशाला सर्किट में याचिककर्ता की याचिका को स्वीकारते हुए स्वास्थय सेवा निदेशक को उनका प्रतिवेदन 15 दिनों में निपटाने के लिए कहा था। इसी के चलते निदेशक स्वास्थय सेवा ने 30 नवंबर 2015 को वार्ड सिस्टर की तैनाती जोनल अस्पताल मंडी में करने की अधिसूचना जारी की है। इन आदेशों के तहत अब याचिकाकर्ता को मंडी में तैनात कर दिया गया है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...