मंडी। गोहर थाना क्षेत्र के जनवरी माह से लापता लैब असिस्टेंट परमदेव के अपहरण मामले में पुलिस पूछताछ के लिए बुलाए एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मंडी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक से मिले सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। जिनमें से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार जंजैहली चौकी पुलिस ने लापता लैब असिस्टैंट परमदेव के मामले में अन्य लोगों सहित झमाच गांव निवासी हेमराज (42) पुत्र टेक सिह को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि अन्य लोग पुलिस की तहकीकात में शामिल होने के लिए पुलिस चौकी पहुंचे लेकिन हेमराज पुलिस चौकी न गया और उसने शनिवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। थुनाग स्थित सरकारी गेस्ट हाउस के चौकीदार ने हेमराज को बेसुध पडा देखा तो इस बारे में उसने जंजैहली चौकी पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस गैस्ट हाऊस में पहुंची। हेमराज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मंडी रैफर कर दिया गया। मंडी अस्पताल में हेमराज की मौत हो गई। पुलिस को हेमराज के कपडों से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें हेमराज ने अपने इस कदम के लिए लापता लैब असिस्टेंट परमदेव के दो भाईयों तारा चंद और टुन्ना सिंह को जिममेवार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तारा चंद और टुन्ना सिंह के खिलाफ भादंस की धारा 306 के तहत आत्महत्या को प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में टुन्ना सिंह को गिरफतार कर लिया है। गौरतलब है कि शिवाथाना स्कूल में कार्यरत लैब असिस्टेंट परमदेव पुत्र तवारसू राम गांव बजैहल डाकघर शिवा थाना तहसील थुनाग जिला मंडी 17 जनवरी 2013 से लापता है। परमदेव के लापता होने पर उसके भाई तारा चंद ने गोहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। तारा चंद की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 364 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस सिलसिले में एक महिला को गिरफतार किया था जिसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर, इस नये घटनाक्रम के बाद हेमराज को आत्महत्या को प्रेरित करने के मामले की जांच कर रहे जंजैहली चौकी प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होने बताया कि इस मामले में आरोपी टुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि दूसरे आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment