Monday 6 May 2013

डीएवी (आर्य समाज) में फ्रेशर डे मनाया गया


मंडी। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (आर्य समाज) की प्राइमरी शाखा में सोमवार को फ्रेशर डे मनाया गया। इस मौके पर पाठशाला में नये आए बच्चों ने आपसी परिचय किया और एक दूसरे से रूबरू हुए। पाठशाला की मुखयाध्यापिका रचना ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने अपनी योगयता दर्शाते हुए गीतों, कविता और अन्य माध्यमों से सबका मनोरंजन किया। उन्होने बताया कि फ्रेशर डे एक ऐसा अवसर होता है जब पाठशाला में नये आए छात्र को एक रचनात्मक माहौल देना होता है जिससे बच्चों में पाठशाला के प्रति डर समाप्त होता है और वह अपनी पढाई तथा अन्य रूचियों में अपना उत्साह दिखाते हैं। इस अवसर पर पाठशाला के शिक्षक और नर्सरी व केजी के छात्र मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...