Tuesday, 21 May 2013

न्यायधीशों के सम्मान में बार एसोसिएशन ने आयोजित की बैठक


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में नवनियुक्त हो कर आए न्यायधीशों के सम्मान में जिला बार एसोसिएशन की ओर से स्वागत बैठक का आयोजन किया गया। जिला बार रूम में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि लोगों तक त्वरित न्याय पहुंचाने के लिए बार और बेंच में सहयोग होना जरूरी है। उन्होने उममीद जताई कि मंडी में उनके पूर्व के कार्यकालों की तरह इस बार भी बार की ओर से पुर्ववत सहयोग मिलता रहेगा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (1) पदम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (2) पी पी रांटा और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा ने भी बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए बार और बेंच में बेहतर सामंजस्य की उममीद जताई। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी परमार ने बार की ओर से बेंच को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिससे लोगों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में देरी ना हो। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने बताया कि प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया और सदस्य देशराज शर्मा ने भी बार की ओर से मंडी न्यायलय में नवनियुक्त न्यायधीशों का स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला, स्पैशल जुडिशियल मैजिस्ट्रेट रघुबीर सिंह तथा जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...