Wednesday 11 March 2015

महामहिम राष्ट्रपति के मंडी आगमन के लिए तैयारियां जोरों पर


मंडी।महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आगामी 15 मार्च को मंडी आ रहे हैं। वह कमांद स्थित आईआईटी परिसर का शुभारंभ करेंगे। उनके आगमन के लिए जिला प्रशासन इन दिनों तैयारियों में जुटा हुआ है। जिसके चलते पड्डल मैदान में शिवरात्रि के लिए लगाई गई दूकानों को हटा दिया गया है। हालांकि जल्द दूकानें हटा देने से व्यापारियों को भारी घाटा भी उठाना पडा है क्योंकि मेले के दौरान लगातार बारिश से वह अपना कारोबार नहीं कर पा रहे थे। लेकिन महामहिम के मंडी आगमन के लिए 11 मार्च से हेलीकाप्टर उतरने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में पडडल मैदान को हैलिकाप्टर लैंडिंग योग्य बना के लिए जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है। शुक्र है महामहिम की मंडी यात्रा का संयोग शिवरात्रि के बाद बन जाने से अब स्थानीय वासियों को पड्डल की हालत में जल्द सुधार की उम्मीद बंध गई है। अन्यथा गत वर्षों से पड्डल को उपेक्षित छोड दिया जाता था। जिससे सारा साल भर पडडल मैदान से आंधी-तूफान में उठने वाली धूल सारे शहर में फैल जाती थी। जिससे छोटी काशी कहाने वाला मंडी नगर धूल के शहर में बदल जाता था। प्रशासन के पास दिन कम हैं और उन्हे महामहिम के आने तक बहुत सारे काम करने को हैं। जिनमें मंडी से कमांद तक करीब 20 किमी लंबे सडक मार्ग को महामहिम के गुजरने लायक बनाना है। लेकिन यह कहना पडेगा कि जिस गति से प्रशासन तैयारियों में जुटा है उससे कम से कम उन जगहों पर जरूरी काम पूरे करवा लिये जाएंगे जहां से महामहिम गुजरेंगे।   

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...