Sunday 28 August 2016

जिला विधिक प्राधिकरण ने किया गंधर्व जंगल में पौधरोपण



मंडी। राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देशों के तहत जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से शनिवार को शहर के साथ लगते डीपीएफ गंधर्व जंगल में पौधारोपण किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछड़ ने देवदार के पौधे का रोपण किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देशों के तहत जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से वन विभाग और स्कूली बच्चों के माध्यम से करीब 20 पौधों का रोपण किया गया है। उन्होने बताया कि वृक्षों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। यह न केवल पर्यावरण संतुलन का काम करते हैं बल्कि हमें शुद्ध वायु भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा ईंधन, चारे और इमारती लकडी के रूप में वृक्ष मानव समाज के लिए उपयोगी हैं। वहीं पर जंगली जीव जन्तुओं के लिए वन उनके अभयारण्य के रूप में शरण स्थल हैं। उन्होने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 51 (क )में प्राकृतिक पर्यावरण के तहत वन, झील, नदी और वन्य जीवों की रक्षा और संवर्धन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य निर्देशित किया गया है। मंडी वृत की वन अरण्यपाल उपासना पटियाल ने कहा कि इस वर्ष विभाग की ओर से करीब एक हजार हेक्टेयर में पौधारोपण किया गया है। शहर के नजदीक पर्यावरण संतुलन के लिए नुकीले तथा चौडे पतों वाले वृक्ष रोपित किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि देवदार, चील के अलावा सागवान के पौधे भी लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) कृष्ण कुमार, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कपिल शर्मा, मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट संदीप सिंह सिहाग, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा, कोर्ट नंबर चार शिखा लखनपाल, वनमंडलाधिकारी अजीत ठाकुर सहित वन विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...