Thursday 14 January 2016

बल्ह के कोट पंचायत घर में मिला बीडीसी का मतपत्र


मंडी। बल्ह खंड की ग्राम पंचायत कोट के पंचायत घर में मतपत्र मिलने से चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय वासियों ने इन चुनावों में धांधली होने की शिकायत उपायुक्त मंडी से करते हुए चुनावों को निरस्त करने की मांग की है। पंचायत की निवर्तमान प्रधान कुंता देवी, बिहारी लाल, निशा देवी, डोलमा देवी, बालो देवी, बिमला देवी, राम लाल, तेजिन्द्र सिंह, राजकुमार, परमानंद, आत्मा राम, माधव राम, यादविंदर, विद्या देवी, मीरा देवी, गुलाबी देवी, गणपतू, महेन्द्र कुमार, अनंत राम राजेन्द्र सिंह, दीपक ठाकुर, जगदीश कुमार सहित अन्य स्थानीय निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को इस संदर्भ में उपायुक्त मंडी संदीप कदम को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय वासियों के अनुसार विगत 5 जनवरी को पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए चुनाव आयोजित किए गए। इसके बाद 9 जनवरी को जब निवर्तमान प्रधान कुंता देवी व सदस्य एक बैठक के सिलसिले में पंचायत भवन में गए हुए थे। इसी दौरान मेज के नीचे रखा हुआ बीडीसी पद का एक मुहर लगा मतपत्र मिला। जबकि नियमों के तहत मतदान के बाद सीलबंद होकर सभी मतपत्र मतगणना केंद्र पहुंचाए जाने थे। लेकिन मुहर लगे मतपत्र के पंचायत भवन में मिलने से जाहिर होता है कि इन चुनावों में भारी पैमाने पर अवैध तरीके से अनियमितताएं बरतते हुए धांधली हुई है। स्थानीय वासियों के अनुसार एआरओ ने कुछ प्रत्याशियों के किसी भी मतगणना एजेंट को मतगणना केंद्र में नहीं जाने दिया और सारी मतगणना एजेंटों की अनुपस्थिति में उनके हस्ताक्षर लिए बगैर पूरी की गई है। इतना ही नहीं एआरओ ने विजयी प्रधान पद की सार्वजनिक घोषणा भी नहीं की। बीडीसी की मतगणना खंड कार्यालय में हुई है ऐसे में मतपत्र का पंचायत भवन में मिलना चुनावों की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। स्थानीय वासियों ने इस धांधली की निष्पक्ष रूप से जांच करने तथा इस पंचायत के चुनावों को निरस्त करके फिर से चुनाव करवाने की मांग की है। इधर, उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...