Saturday 2 January 2016

बार एसोसिएशन ने किया ऋषि धवन को सम्मानित



मंडी। भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित किए गए प्रदेश के स्टार क्रिकेटर ऋषि धवन को नववर्ष 2016 के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन ने सममानित किया । बार रूम में नववर्ष के आयोजन पर इस बार ऋषि धवन मुखय अतिथी के रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मंडी वासियों की दुआओं के कारण ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होने कहा कि सभी को अपने क्षेत्र में कडी मेहनत करनी चाहिए जिससे वह अपने सपनों को साकार कर सके। उन्होने जिला बार एसोसिएशन को नववर्ष का संदेश देते हुए इस आयोजन के लिए धन्यावाद किया। जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने ऋषि धवन को जिला बार एसोसिएशन की ओर से सममानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ऋषि धवन की इस उपलब्धी से मंडी व प्रदेश का नाम देश विदेश में गौरवान्वित हुआ है। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य ने आगामी आस्ट्रेलिया दौरे में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ऋषि धवन को शुभकामनाएं दी। प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष देश राज शर्मा ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ऋषि धवन के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कपूर ने ऋषि धवन के क्रिकेट कैरियर के बारे में प्रकाश डालते हुए उन्हे भारतीय टीम का सदस्य होने पर बधाई दी। इस अवसर पर हाल ही में बिलासपुर के लुहणु मैदान में आयोजित छबील दास क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत कर ट्राफी हासिल करने वाली जिला बार एसोसिएशन की टीम के सदस्यों को सममानित किया गया। आयोजन के दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, अतिरिक्त उपायुक्त ऋगवेद ठाकुर, एडीजे (1) डी आर ठाकुर, एडीजे (2) मदन कुमार, सीजेएम जे एल आजाद, एसीजेएम विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा और कोर्ट नंबर चार आकांक्षा डोगरा को भी जिला बार एसोसिएशन ने सममानित किया। जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश सकलानी ने लगातार तीसरी बार उपाध्यक्ष बनाने पर एसोसिएशन के सदस्यों का आभार जताया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उनकी ओर से इस मौके पर सामुहिक भोजन का आयोजन भी किया गया। नववर्ष के इस आयोजन में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य तथा लोक अभियोजक मौजूद रहे। समारोह के दौरान अधिवक्ता अलकनंदा हांडा, भूपेन्द्र शर्मा व विनोद बहल ने कविताओं व गीतों के माध्यम से नववर्ष का आगाज किया। वरिष्ठ अधिवक्ता अमर चंद वर्मा ने आयोजन में शामिल होने पर सभी का धन्यावाद करते हुए उन्हे नववर्ष की मंगलकामनाएं दी।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...