Sunday 31 January 2016

नागचला से चलाह तक बने बाईपास



मंडी। फोरलेन विस्थापित समिति बगला (दौहंदी) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 003 को नागचला से चलाह तक बाईपास बनाने की मांग की है। समिति ने इस बारे में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। समिति के प्रधान देवी सिंह, महासचिव गंगा राम वालिया, उपप्रधान विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष हरि सिंह सैनी और रमेश कुमार ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के उपक्रम नेशनल हाईवे अथारिटी की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 003 के लिए डडौर से नागचला तक बाई पास से निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अथारिटी की ओर से बगला के पास करीब एक किलोमीटर सडक को बाईपास से न बनाकर इसे पुराने एनएच में से ही बनाया जा रहा है। जिससे करीब एक किलोमीटर के इस क्षेत्र से सैंकडों परिवार विस्थापित हो रहे हैं। यहां पर रहने वाले 90 फीसदी लोग अनुसूचित जाति और पिछडा वर्ग से संबंध रखते हैं। जिनमें से बहुत से लोग 70 से 90 वर्ष की आयु पुरी कर चुके हैं। इस बुढापे में उनके लिए नये सिरे से मकान, दुकान व अन्य व्यवसाय स्थापित करना संभव नहीं हैं। अधिकांश लोगों के पास इस भूमि के अलावा अन्य कोई जमीन नहीं है जहां पर वह वैकल्पिक रूप से रह सकें व अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। समिति ने मांग की है कि क्षेत्रवासियों की सुविधा को देखते हुए फोरलेन को सीधा नागचला से बाईपास द्वारा चलाह को मिलाया जाए और इसे बगला में से न ले जाए। इससे जहां लोगों का विस्थापन टल सकेगा वहीं पर सरकारी भूमी उपलब्ध होने के कारण निर्माण का खर्चा भी आधा हो जाएगा।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...