Monday 18 January 2016

मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट और विधिक सेवा सचिव का बार एसोसिएशन ने किया स्वागत



मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने मंडी में नवनियुक्त मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट संदीप सिंह सिहाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कपिल शर्मा के स्वागत में एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने की। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कपूर ने मुखय अतिथी के रूप में मौजूद संदीप सिंह सिहाग और कपिल शर्मा का स्वागत किया। वहीं पर उन्होने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) डी आर ठाकुर को पदोन्नत होकर प्रदेश के पहले वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बधाई तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनियुक्त न्यायधीशों ने बार एसोसिएशन का आयोजन के लिए धन्यावाद किया और बार को अपनी ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया ने मुखय अतिथि तथा न्यायधीशों का इस मौके पर मौजूद रहने के लिए बार एसोसिएशन की ओर से धन्यावाद किया। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नंद लाल ने बताया कि इस आयोजन में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) डी आर ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) मदन कुमार, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा, कोर्ट नंबर चार आकांक्षा डोगरा तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...