Saturday 30 January 2016

सराज के बंद निजी बस रूटों को बहाल करने की मांग




मंडी। जिला की सराज घाटी के खलवाहण वार्ड में बंद पडे निजी बस रूटों को बहाल किया जाए। जिला परिषद के खलवाहण वार्ड सदस्य संत राम ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशांत ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न रूटों पर बंद पडी निजी बसें बहाल करने की मांग की है। संत राम ने बताया कि सुधराणी, बालीचौकी, औट, कुल्लू व मंडी रूट पर चलने वाली निजी बसें पिछले लंबे समय से बंद पडी हुई हैं। इस रूट पर चलने वाली तीन निजी बसों के बंद हो जाने से हजारों क्षेत्रवासियों को कालेज, स्कूलों, न्यायलय, अस्पताल व जिला मुखयालय तक पहुंचने के लिए टैक्सी या जीपों के माध्यम से आना पडता है। जिसमें उन्हें भारी खर्चा भी वहन करना पड रहा है। उसी तरह चियुणी रूट पर चलने वाली निजी बस भी काफी अरसे से बंद पडी है। उन्होने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को इन रूटों पर चलने वाली निजी बसें शीघ्र बहाल करने की मांग की है। उन्होने कहा कि अगर निजी बस आपरेटर इन रूटों पर बसें नहीं चलाते हैं तो उनके रूट रद्द करके किसी अन्य आपरेटर को यह रूट जारी किये जाएं। इधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशांत ठाकुर ने ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए निजी बस आपरेटरों को इन रूटों पर तुरंत बस सुविधा बहाल करने के आदेश दिये हैं। उन्होने आश्वासन दिया है कि इन रूटों पर नियमित रूप से बस सेवा जारी रहेगी।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...