Saturday 30 January 2016

जडोल स्कूल के मेधावी पारितोषिक वितरण से नवाज़े


मंडी। सुंदरनगर तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखय अतिथि के तौर पर मौजूद प्रदेश सरकार के मुखय संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने की। इस मौके पर मुखय अतिथि सोहन लाल ठाकुर ने बच्चों को पढाई के साथ-2 खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ चढ कर भाग लेकर अपना सर्वांगिण विकास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हे गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार बचनबद्ध है। इस मौके पर उन्होने निर्माणाधीन भवन का कार्य शीघ्र पूरा करके इसे जल्द ही पाठशाला को समर्पित करने का आश्वासन दिया। उन्होने अभिभावकों का आहवान करते हुए उन्हे एसएमसी की बैठकों में नियमित रूप से भाग लेकर पाठशाला की गतिविधियों से जुडे रहने का संदेश दिया। जिससे वह बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूक रहें। इस अवसर पर पाठशाला की प्राचार्य सत्याभामा ने मुखय अतिथि का स्वागत तथा धन्यावाद किया। उन्होने वार्षिक रिर्पोट के माध्यम से गत शैक्षणिक सत्र में पाठशाला द्वारा की गई गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुखय अतिथि ने शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण करके उन्हे नवाजा। समारोह के दौरान पाठशाला के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान राम लाल व अन्य सदस्यों की ओर से सुकेती धाम का आयोजन किया गया। पाठशाला के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मस्त राम गौतम व अनिल कटोच ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक , अध्यापक वर्ग, प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधी, स्थानीय निवासी तथा पाठशाला के बच्चे मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...