Friday 10 October 2014

छात्र को कहे जातिसूचक शब्द


मंडी। कोटली तहसील की प्राथमिक पाठशाला कोट तुंगल में शिक्षक द्वारा पांचवीं कक्षा के छात्र की पिटाई मारपीट करने और जातिसूचक शब्द कहने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र के अभिभावकों ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार कोटली तहसील के कुन (कोट) गांव निवासी बलदेव पुत्र नागर देव ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए कहा है कि उनका बेटा महेश प्राथमिक पाठशाला कोट तुंगल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। वीरवार सुबह महेश स्कूल गया तो पहले पीरियड में गणित के अध्यापक ने उसे कक्षा में खडा कर दिया और जातिसूचक शब्दों का संबोधन करके उस पर सैल चोरी का आरोप लगाया। चोरी से इंकार करने पर उक्त शिक्षक ने छात्र के गालों पर थप्पडों की बरसात कर दी। इस मारपीट से महेश के मुंह पर उंगलियों के निशान पड गए हैं। स्कूल से छुट्टी हो जाने के बाद महेश ने अपने माता पिता को इस घटना के बारे में बताया। जिस पर परिजनों ने उक्त शिक्षक से इस बारे में फोन पर पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा। बलदेव ने बताया कि उक्त शिक्षक ने इससे पहले भी दो बार महेश से स्कूल में मारपीट की है। परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उक्त शिक्षक के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा भादंस के तहत मामला दर्ज करके उचित कार्यवाही अमल में लाने की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...