Thursday 9 October 2014

औट में खुला विधिक संरक्षण एवं सहायता केंद्र


मंडी। घर द्वार न्याय सुलभ करवाने की मुहिम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर करीब दो दर्जन पंचायतों में ग्रामीण विधिक संरक्षण एवं सहायता केंद्रों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को उपतहसील औट मुखयालय स्थित औट पंचायत में प्रधान फता राम चौहान की अध्यक्षता में केन्द्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उन्होने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का औट पंचायत में केन्द्र बनाने के लिए चयनित करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि केन्द्र के शुरू होने से लोगों को न्याय हासिल करने में भारी सुगमता होगी। इससे पुर्व स्थानीय वासियों को न्यायिक जानकारियां हासिल करने के लिए करीब 50 किमी दूर जिला मुखयालय तक जाना पडता था। इस अवसर पर केन्द्र में नियुक्त रिटेनर लॉयर समीर कश्यप ने बताया कि हर मंगलवार को पंचायत घर में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक यह केन्द्र कार्य करेगा। जिसमें लोगों को न्याय हासिल करने की जानकारी, जागरूकता और सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। केन्द्र में तैनात रिटेनर लॉयर और पैरा लीगल वालंटियर लोगों को विवाद के आरंभिक समय में ही आवश्यक जानकारी और परामर्श मुहैया करवाएंगे। उन्होने बताया कि केन्द्र लोगों को न्यायलय में दाखिल होने वाली प्राइवेट कंपलेंट, पुलिस को कंपलेंट, निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट अधिनियम की धारा 138 के तहत नोटिस बनाने, कोर्ट से आदेश होने पर सीआरपीसी की धारा 357 के तहत विकटिम कंपनशेसन स्कीम के तहत विधिक सहायता उपलब्ध करवाने, वरिष्ठ नागरिकों की ओर से दरखास्तें लिखने, परित्यक्त माता पिता को गुजारा भता दिलाने में उनकी मदद करने, मुफत कानूनी सहायता व लोगों को मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में जानकारी बांटने का कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से 20 पंचायतों में यह केन्द्र शुरू करने के आदेश जारी किये गए हैं। जिसके तहत औट, तरयांबली, कटिंढी, कटौला, कोटली, बिजणी, धन्यारा, सन्यारढ, पंडोह, टिहरी, शिवाबदार, नागधार, मलथेहड, लोहारा, जनेड, कैहड, अलाथु, खांदला, भंगरोटु व कुममी में यह केंद्र शुरू किये गये हैं। इन केंद्रों में रिटेनर लॉयर के तौर पर अधिवक्ता समीर कश्यप, भूपेश कुमार ठाकुर, दीपक, नवीन शर्मा, चंदन ठाकुर, प्रवीण कुमार, दया राम, विनोद कुमार, पुष्प राज, ललित ठाकुर, दिनेश शर्मा, रमेश ठाकुर, सतीश कुमार, पाल वर्मा, कुलभुषण जमवाल, देशमित्र ठाकुर, प्रदीप कुमार, मुकेश सैनी, नरेन्द्र चौधरी और रितेश शर्मा को नियुक्त किया गया है। जबकि पैरा लीगल वालंटियर के रूप में सपना शर्मा, रमेश चंद, होशियार सिंह, विपन शर्मा, चेत राम, मनोज कुमार, दुर्गा सिंह, कांता ठाकुर, हंस राज, दिले राम, हंस राज, विक्रांत ठाकुर, देश राज, राकेश वालिया, भारती जमवाल, हंसा ठाकुर, नेक राम, राम देई, बोहरी देवी और लीला देवी को तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...