Friday 10 October 2014

सफाई की आड़ में जला दिया गौशाला का शेड


मंडी। यहां के रामनगर मुहल्ला में सफाई अभियान की आड में पशु पालन विभाग के कर्मियों ने एक गरीब की गोशाला के शैड को आग लगा दी। इस बारे में रामनगर मुहल्ला निवासी तारा सिंह पुत्र सेवक ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। तारा चंद ने बताया कि उनका मकान पशु पालन विभाग के कार्यालय के पास स्थित है। यहां पर पीपल के पेड के पास उन्होने गऊशाला का शैड बनाया हुआ था। जहां पर वह अपनी गाय के अलावा आवारा पशुओं की भी देखभाल करता था। उन्होने बताया कि दो अक्तुबर को सफाई अभियान की आड में विभाग के कर्मियों ने उनकी गौशाला के शैड को आग लगा कर इसे नष्ट कर दिया। उन्होने बताया कि जिस जगह पर यह गौशाला बनी है वहां पर उनका करीब चार दशकों से कब्जा है। इस जमीन पर उगे फलदार पौधों को भी उक्त कर्मियों ने काट डाले हैं। उन्होने जिला पुलिस अधीक्षक को इस घटना की जांच करने तथा दोषियों के विरूध कडी कार्यवाही अमल में लाने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...