Thursday 30 October 2014

खनन से नेर ढांगू गौसदन को खतरा


मंडी। बल्ह क्षेत्र के नेर ढांगू में स्थित श्री कृष्ण गौ सदन के नजदीक अवैध खनन का गोरखधंधा जोरों पर जारी है। गौ सदन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंप कर खनन माफिया की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। गौ सदन के प्रधान बुधि सिंह गुलेरिया और सचिव रामनाथ चौहान ने बताया कि पिछले करीब दो-तीन माह से सियोहल, डडौर और नेर ढांगू गांवों के कुछ लोग गौ सदन के नजदीक रेत-बजरी का खनन कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस जगह पर खनन करने से रोक लगाई है लेकिन इसके बावजूद उक्त लोग बेपरवाह होकर धडड्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। जब गौ सदन के पदाधिकारियों ने इन लोगों को खनन से रोका तो वह धमकी देने लग जाते हैं। उन्होने बताया कि नजदीकी जमीन से खनन होने के कारण गौ सदन में रखे गए पशुओं को पिलाने का पानी खत्म हो गया है। ऐसे में उन्हे पशुओं को पानी पिलाने के लिए अन्य पेयजल स्त्रोतों का सहारा लेना पड रहा है। हालांकि इस बारे में सदन की ओर से पुलिस और खनन विभाग को भी सूचित किया गया था। लेकिन इन लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। पदाधिकारियों ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मौके का तत्काल निरिक्षण करके लोगों को गौ सदन के नजदीक रेत-बजरी का खनन करने से रोका जाए और पुलिस व खनन विभाग के माध्यम से आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि जब वह खनन करने वालों को रोकते हैं तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जिससे उन्हे इन लोगों से खतरा बना हुआ है। उन्होने कहा कि भविष्य में अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए खनन से जुडे हुए लोग ही जिममेवार होंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...