Monday 6 October 2014

पंचायत सचिव व सहायकों को नियमित करें


मंडी। जिला अनुबंध पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक संगठन की बैठक रविवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने की। बैठक में जिला के सभी विकास खंडों से आये अनुबंध सचिवों और सहायकों ने भाग लिया। बैठक में अनुबंध सचिवों और सहायकों के नियमितीकरण के बारे में चर्चा की गई। विनोद कुमार ने बताया कि संगठन के सदस्य विगत 1999 से विभिन्न पंचायतों में अपनी सेवाएं पुर्ण रूप से दे रहे हैं। इसके अलावा लगभग अन्य सभी विभागों के कार्यों को भी बखूबी निभा रहे हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने 25 जून 2014 को उन अनुबंध पंचायत सचिवों और सहायकों को नियमित करने का निर्णय लिया था जिन्होने छह साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। लेकिन पंचायती राज विभाग की ओर से इस निर्णय पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस कार्यप्रणाली से अनुबंध सचिवों और सहायकों में रोष व्याप्त है। उन्होने बताया कि आगामी 10 अक्तुबर को संगठन प्रदेश के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष अपना पक्ष रखेगा। उन्होने उममीद और विश्वास जताया है कि मुखयमंत्री इस वर्ग की नियमितीकरण की मांग को गंभीरता से लेते हुए पूरा करेंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...