Tuesday 4 October 2011

मात्र रेफरल युनिट बन गया है जोनल अस्पताल


मंडी। भले ही प्रदेश भर के तीन जोनल अस्पतालों में मंडी स्थित जोनल अस्पताल का नाम भी शुमार है। लेकिन यह अस्पताल मात्र रैफरल युनिट की भूमिका निभा ही रहा है। अस्पताल की समस्याओं को लेकर आरटीआई ब्युरो की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सवास्थय मंत्री राजीव बिंदल, उपायुक्त मंडी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ज्ञापन पर कार्यवाही के लिए प्रधान सचिव(चिकित्सा) को प्रेषित किया है। आरटीआई ब्युरो के अनुसार अस्पताल की सम्सयाओं को देखते हुए आम आदमी निजी कलीनिकों और अस्पतालों में मंहगा इलाज करवाने के लिए मजबूर है। ब्यूरो के संयोजक लवण ठाकुर ने बताया कि इतने बडे अस्पताल में आक्सीजन के मात्र पांच सिलेंडर हैं।आक्सीजन की जरूरत पडने वाले वार्डों में गैस पाईप लाईन बिछा कर इसका स्थाई हल निकाला जा सकता है। ब्युरो के अनुसार अस्पताल में तैनात फिजिशियन 11 बजे वार्ड में राउंड करते हैं। जबकि इसी बीच सरकारी प्रयोगशाला के 11 बजे बंद हो जाने से राउंड के दौरान लिखे गए टैस्ट अस्पताल में नहीं हो पाते और मरीजों को निजी क्लीनिकों और अस्पतालों की मंहगी सेवाएं लेनी पडती हैं। अस्पताल की टीएमटी और एंडोस्कोपी मशीनों को तैनात चिकित्सक प्रयोग नहीं करते हैं। जिसके कारण रविवार को निजी अस्पताल से आने वाले चिकित्सक ही एंडोस्कोपी करते हैं। मरीजों के खाने की समुचित वयवस्था नहीं है। अस्पताल में जीवन रक्षक दवाईयों सटोपटो कवानिस, डोपामिन, डाबुटामिन और हैम्रिज के मरीज के लिए जरूरी ट्रैपामार्ज का स्टाक मौजूद न रहने के कारण प्राईवेट अस्पतालों पर निर्भर रहना पडता है। वहीं पर अस्पताल की संपति पर अवैध कब्जे, बंद पडी लिफ्टें, आईसीयू में शौचालय न होना, सिटी स्कैन, एमआरआई की बंद पडी मशीनें,चिकित्सकों और स्टाफ का वर्दी में न होना, बंद कैंटीन, ऐनेस्थिसिया, स्किन और मनोचिकित्सकों के खाले पडे पद और स्टाफ की भारी कमी के चलते किसी भी सूरत में इसे जोनल अस्पताल बताकर गौरव नहीं किया जा सकता। इधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मेल के माध्यम से मिले ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए इसे प्रधान सचिव(चिकित्सा) को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री ने इसकी सूचना ब्युरो के संयोजक को मेल करके दी है। वहीं पर उपायुक्त हंस राज चौहान ने भी ब्यूरो का ज्ञापन मिलने की पुष्टी की है। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...