Monday 24 October 2011

यू एन ओ दिवस पर महज ध्वजारोहण की खानापूर्ती


मंडी। सोमवार को सूर्योदय के साथ ही उपायुक्त कार्यालय में तिरंगे के साथ-2 संयुक्त राषट्र संघ के ध्वज का भी ध्वजारोहण करके संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया गया। शाम ढलते ही तिरंगे के साथ यह ध्वज भी उतार दिया गया। हालांकि इस ध्वजारोहण के अलावा जिला भर में इस दिवस को मनाने के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गए। जिससे यह ध्वजारोहण महज औपचारिकता ही बन कर रह गया। भारत सरकार के निर्देशों के तहत सोमवार सुबह उपायुक्त कार्यालय में संयुक्त राष्ट्र के झंडे का ध्वजारोहण किया गया। पता चला है कि घ्वजारोहण की यह कवायद जिला प्रशासन ने भारत सरकार के प्रदेश सरकार को जारी निर्देशों के तहत की है। उल्लेखनीय है कि 24 अक्तूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र का गठन किया गया था। जिसके बाद इस दिन को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के महत्व को लेकर सेमीनार, गोष्ठियां और अन्य कार्यक्रम किए जाते हैं। इस तरह के कार्यक्रम विश्व भर के सभी देशों में सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर आयोजित किए जाते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि स्थानिय प्रशासन ने भारत सरकार के निर्देशों के तहत संयुक्त राष्ट्र के झंडे का ध्वजारोहण करने की महज औपचारिकता को पूरा किया गया है। जबकि इस दिवस को मनाने के संबंध में जिला भर में कोई आयोजन न होने के बारे में सूचना है। इधर, इस बारे में संपर्क करने पर उपायुक्त के सहायक आयुक्त दलीप सिंह नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हर साल भारत सरकार की अधिसूचना के तहत संयुक्त राष्ट्र संघ के झंडे का 24 अकतूबर को ध्वजारोहण किया जाता है। जिसके तहत यह ध्वजारोहण किया गया है। उन्होने इस दिवस को सरकारी स्तर पर मनाए जाने के लिए अन्य कार्यक्रमों के आयोजन नहीं किए जाने की भी उन्होने पुष्टि की है। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...