मंडी। पुलिस सप्ताह के अंतर्गत मंडी पुलिस लाईन के कामाख्या हाल में पुलिस मीडिया इंटरफेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिला पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने की। इस अवसर पर पुलिस और मीडिया के संबंधों पर चर्चा करते हुए मंडी प्रेस क्लब के महासचिव समीर कश्यप ने कहा कि पुलिस और मीडिया एक दुसरे के पूरक हैं और जनता के प्रति जवाबदेह हैं। जिसके लिए दोनों संस्थाओं को पारदर्शी ढंग से ईमानदारी के साथ सच्चाई सामने लाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। मीडिया कर्मी अंकुश सूद ने कहा कि घटना के समय सबसे आगे रहने वाले प्रेस फोटोग्राफर और लैंसमैन को कई कठिनाइयों का सामना करना पडता है। वहीं पर ब्युरो चीफ विनोद भावुक का कहना था कि मीडिया और पुलिस दोनों संस्थाएं कई मायनों में एक दुसरे पर निर्भर हैं। पुलिस को मीडिया के साथ समय समय पर फीडबैक लेते रहना चाहिए। जबकि पत्रकार नारायण ठाकुर का यह कहना था कि पुलिस को घटना के तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए और मीडिया से नियमित तौर पर संपर्क रखना चाहिए। सुंदरनगर से आए पत्रकार युनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी रोशन लाल बाली का कहना था कि पत्रकार और पुलिस जनता के लिए कार्य करते हैं। जिसके लिए उन्हे आपस में सामंजस्य बना कर कार्य करना चाहिए। मीडिया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर हुई चर्चा के दौरान मीडियाकर्मी यश का कहना था कि घटना-दुर्घटना के समय मौका पर मौजूद अन्वेषण अधिकारी तुरंत सूचना नहीं दे पाते। चर्चा का समापन करते हुए डीएसपी आशीष शर्मा ने मौजूद लोगों से चर्चा के दौरान उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होने इस कार्यक्रम में शामिल होने पर मीडिया कर्मियों, पुलिस अधिकारियों और मंडी नगर के वरिष्ठ नागरिकों का धन्यावाद किया। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे जिससे पुलिस विभाग मीडिया के साथ मिल कर लोगों की आकांक्षाओं पर पूरा उतर सके।
No comments:
Post a Comment