Tuesday 1 April 2014

कोटली में सांस्कृतिक कार्याशाला आरंभ


 मंडी। कोटली तहसील मुख्यालय में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। पंचायत भवन में आयोजित की जा रही सोसायटी फार द एम्पावरमेंट आफ कल्चरल डिवेलपमेंट सोसायटी (एसईसीडी) की ओर से इस कार्यशाला का शुभारंभ कोटली पंचायत के प्रधान चमन लाल ने किया। इस मौके पर उन्होने सोसायटी के निर्देशक वेद कुमार द्वारा कोटली में पहली बार सांस्कृतिक कार्याशाला आयोजित करने पर उन्हे शुभकामनाएं दी। हिमाचल कलचर एवं शोध संस्थान सतोहल से प्रशिक्षित सोसायटी के निर्देशक वेद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सोसायटी सांस्कृतिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए विभिन्न जगहों पर कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है। इसी सिलेसिले में कोटली में यह पहली कार्यशाला शुरू की गई है। उन्होने बताया कि इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को अभिनय की बारीकियां सिखाई जाएगी। इसके अलावा बाडी मूवमेंट, वाई, संपच, योगा और थांगटा के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होने बताया कि कार्यशाला के दौरान एक नाटक तैयार किया जाएगा। जिसका मंचन कोटली, मंडी व अन्य जगहों पर किया जाएगा। इस मौके पर सोसायटी के मुखय प्रभारी व कोषाध्यक्ष खेेम सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र कश्यप, सचिव बलीभद्र शर्मा, जगजीत, नवीन कुमार, ज्योति कुमारी, रोहन, कृष्ण कुमार, हेम राज, चेतराम, लेखराज तथा स्थानीय वासी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...