Sunday 27 April 2014

कोटली में लोकनाटक बांठडा ने धूम मचाई


मंडी। कोटली तहसील मुखयालय के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रांगण में मंडयाली लोकनाटक बांठडा ने अपनी धूम मचाई। जबकि शिमला के संकल्प नाटय दल की प्रस्तुति दी टाइपिस्ट की प्रस्तुति भी चिर स्मरणीय रही। प्रसिध नाटककार विलियम शेक्सपियर के जन्मदिवस के अवसर पर सोसायटी फार द एम्पावरमेंट आफ कल्चरल डिवेलपमेंट की ओर से कोटली में एक दिवसीय नाटय उत्सव का आयोजन किया गया। सोसायटी की ओर से कोटली में विगत एक माह से चलाई जा रही सांस्कृतिक कार्यशाला के समापन पर यह आयोजन किया गया। नाटय उत्सव में कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार किये गए नाटक सपनों का मायाजाल और मंडयाली लोक नाटक बांठडा की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सोसायटी के अध्यक्ष वेद कुमार ने इन नाटकों का निर्देशन किया। इसके अलावा शिमला से आए नाटय दल संकल्प की प्रस्तुति दी टाइपिस्ट को भी लोगों की खूब सराहना मिली। इस नाटक का निर्देशन प्रदेश के प्रसिद्ध रंग निर्देशक केदार ठाकुर ने किया।  सोसायटी के अध्यक्ष वेद कुमार ने बताया कि कोटली में आयोजित कार्यशाला के दौरान 10 प्रशिक्षुओं को अभिनय की बारीकियां सिखाई गई। इसी दौरान सपनों का मायाजाल और लोकनाटक बांठडा की प्रस्तुतियों को तैयार करके नाटय उत्सव में प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के दौरान कोटली तहसील मुखयालय में स्थानीय समस्याओं को उजागर करते हुए विगत 18 अप्रैल को नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन भी किया गया। नाटय उत्सव में अभिनय कर रहे स्थानीय प्रशिक्षुओं सिमरन, जगजीत, गौरव, कृष्ण, अंजना, ज्योती, शगुन, रोहण, जितेन्द्र कश्यप, खेम चंद, बली भद्र ठाकुर, तनुप्रिया और सोहन के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।  नाटय उत्सव के मुखयअतिथी कला प्रेमी अरूण कुमार और कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में एसवीएम कोटली के प्रधानाचार्य भाग सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद थे। मुखय अतिथी अरूण कुमार ने कार्यशाला और नाटय उत्सव का आयोजन करने के लिए सोसायटी के प्रयास की सराहना की। उन्होने इसे नियमित रूप से आयोजित करते रहने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर स्थानीय वासी नरेन्द्र, लता, सुनील कुमार, राहुल, मिलन सिंह, प्रशांत मोहन सहित सैंकडों स्थानीय दर्शकों ने नाटय प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...