Wednesday 2 April 2014

मकान नियमितिकरण संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को


मंडी। मकान नियमितिकरण संर्घष समिति की बैठक मंगलवार एक अप्रैल को होटल आर्यन बैंग्लो में आयोजित की जाएगी। समिति के संयोजक उत्तम चंद सैनी और सचिव समीर कश्यप ने बताया कि टीसीपी नियमों के संशोधित प्रावधानों के चलते शहरवासियों का मकान बनाना बेहद कठिन काम हो गया है। इन प्रावधानों के तहत लोगों को 10 गुणा फीस अदा करके मकान नियमितिकरण करना पड रहा है। ऐसा न करने पर उन्हे बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। उन्होने टीसीपी प्रावधानों से प्रभावित लोगों को समिति की मंगलवार शाम तीन बजे आयोजित होने वाली बैठक में बढ चढ कर भाग लेने का आहवान किया है। जिससे इन कडे प्रावधानों को निरस्त करने के लिए संर्घष की रणनिति तैयार की जा सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...